Good News : कन्या जन्म पर पंचायत करेगी सम्मानित

baliyar
Good News :  बालियर खुर्द गांव की पंचायत ने घटते लिंगानुपात को देखते हुए एक अनूठी पहल शुरू की बेटी बचाओ मुहिम को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़कर गांव में एक पौधा भी लगाने का फैसला लिया है। Good News   गांव में नई पंचायत के गठन के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की ओर कदम उठाए गए।Good News पारुल ने कन्या को जन्म दिया। ग्राम पंचायत ने पारुल और उसके पति नवीन कुमार को पंचायत के बीच महिला पंच कविता देवी से बधाई पत्र दिलवाया। उन्होंने गांव में एक पौधा भी लगाया। पौधा लगाने के साथ ही नवजात बच्ची के दादा अजीत सिंह ने संकल्प लिया कि वह अपनी पोती और इस पौधे सही से देखभाल करेंगे। कन्या भूण हत्या पर लगेगी रोक: जब कन्या के जन्म पर माता पिता को सम्मानित किया जाएगा तो एक नही दो परिवारो में एक नहीं पहल शुरू होगी। इस पहल से कन्या भ्रण हत्या पर रोक लगेगी तथा पोधारोपण करने से पर्यावरण शुद्ध होगा। गांव की इस पहल की ​पूरे जिले में चर्चा है। सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि बेटा और बेटी एक समान हैं। कन्या के जन्म के साथ गांव में एक पौधा भी लगाया जाएगा, ताकि पंचायत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपनी भूमिका निभा सके। इस मौके पर पन्नालाल यादव, अर्जुन सिंह, सूबेसिंह, भूपसिंह, सतीश, सुनील, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट रमेश यादव व चंद्रभान मौजूद रहे।Good News