Rewari Crime: NH 48 साहबी बेराज पर पेड से लटका मिला शव, नहीं हुई पहचान

BREAKING NEWS

धारूहेडा: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर साहबी पुलिस के समीप करीब 48 वर्षीय एक व्यक्ति् की डेड बोडी पेड़ से लटकी हुई मिली। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार शनिवार को धारूहेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सर्विस रोड पर एक पेड़ पर शव लटका हुआ है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बेल्ट से पेड़ पर लटका था। सूचना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची।
Political news Haryana : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में करेगी रैली, जानिए क्या है रणनीति
MASANI BERAJ 11zon

नहीं हुई पहचान: फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थानो में शेयर की है। मृतक के शरीर पर ट्रेक शूट है। शव को रेवाड़ी स्थित नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।Haryana news: पहुंचो रोहतक, आज निकलेगी ‘बेरोजगार’ की बारात, वायरल हुआ न्यौता

पहले भी मिल चुके है शव
साहबी पुल के पास इससे पहले भी काफी शव मिल चुके है। यहां कुछ माह पहले भी पेड़ से लटकी एक लाश मिली थी। इसके अलावा कई शव ऐसे भी मिल चुके है, जिन्हें मारने के बाद यहां लाकर फैके जा चुके है।

हत्या या आत्महत्या
फिलहाल पुलिस जांच मे लगी हुई है। ये आत्महत्या या फिर हत्या। यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
पहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा