हरियाणा: रेवाडी में स्पा की आड में देह व्यापार धंधा धडल्ले से चल रहा हैं पिछले छह माह मे रेवाडी मे तीन स्थाना पर ऐसे गिरोह पकडे जा चके है।Haryana Crime: दुकान से किया लाखो रूपए का सामान चोरी, बेचने से पहले तीनो दबोचे
देह व्यायार में 10 काबू: रेवाड़ी के गांव चांदावास स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात लड़कों और तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। होटल से पकड़ी गई लड़कियां राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।
रात को हुई कार्रवाई: मुखबीर से पता चला कि रेवाडी से सटे गांव चांदावास स्थित एक होटल में देह व्यापार चल रहा है। बुधवार रात एक बोगस ग्राहक तैयार कर होटल में भेजा। होटल में काउंटर पर बैठे युवक ने बोगस ग्राहक से रुपये लेकर कमरे में लड़की के साथ भेज दिया। बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर दी।

Rewari News: विवेकानंद जंयती पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित
आपतिजनक हालत मे पकडे युवक व युवतिया: पुलिस के अनुसार अन्य कमरों से भी लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। होटल से पकड़ी गई दो युवतियां राजस्थान व एक युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

















