हरियाणा: रेवाडी जिले के धारूहेडा खंड के एक दर्जन गांवो के नव निर्वाचित सरपंच भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं केद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव से दिल्ली स्थित आवास पर मिले। आरती राव ने सबको बधाई देते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए प्ररित किया।Ganga Vilas Cruise में मिलेगी सपा, लाईब्ररी व जिम, जानिए कितना है इसका किराया
उन्होंने कहा महीने में एक बार गांव मे बैठक अवश्य रखी ताकि ग्रामीणो की समस्याओ को लेकर मंथन किया जा सकें। जब तक बैठक में समस्याएं नहीं आएंगी तब तक समाधान नही होगा। सबसे अहम बात यह है इस सरपंचो में कई पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के बावजूद अब राव इंद्रजीत के खेमे मे शामिल हो गए है।
IIRS ने सौंपी रिपोर्ट: जोशीमठ ही नहीं, पूरी घाटी में हो रहा भू-धंसाव
इस मौके पर राजपुरा से सरंपच पति प्रदीप, जानिवावास से राकेश राव, आकेडा से अशोक कुमार, जानियावास से सरपंच पति कार्तिक, उपजिला प्रमुख नीलम, अनिल यादव, जिला प्रमुख मनोज कुमार, बिरेंद्र छिल्लर, पूर्व पार्षद अजय पाटोदा, जिला पार्षद रेखा व किशनलाल पटवारी आदि मौजदू रहे।