मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण आग, धमाधम फटे 150 से अधिक गैस सिलेंडर, सहमे लोग

On: January 10, 2023 7:09 AM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा के साइबर सीटी ग्रुरूग्राम के गांव घसौला में सोमवार को 250 झुग्गियां में भयकर आग लग गई। । आग बुझाने के लिए 30 गाड़ियां ने काफी मश्क्कत से आग पर काबू पाया गया। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरो धमाधम ब्लास्ट होने से सनसनी फैल गई।

धमाधम फटे गैस सिलेंडर
एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। भयंकर आग लगने के चलते आस पास के स्टेशनो से 30 से अधिक गाडियो ने आग पर काबू पाया।RPSC Paper Leak: नकल के कारखाने पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें  Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा को बडा झटका, 8 घुरंधरो ने छोडी पार्टी, जानिए क्या बताई वजह

झुग्गियों में आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में 250 झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग फैलते ही झुग्गियों में खाना आदि बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर फटने लगे। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया।

लगभग दो वर्ष पहले भी इसी जगह पर झुग्गियों में आग लगने से नुकसान हुआ था। इन झुग्गियों के आसपास कई एकड़ में लगभग एक हजार झुग्गियां बनी हुई है। दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लेने से अन्य झुग्गियों का बचाव हो गया। खाना बनाते समय किसी एक झुग्गी में आग लगने और फैलने का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें  Haryana-level Mahila Shakti Chess Championship: जानिए कौन बने विजेता

fire in ggn

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक झुग्गियों में रखे 150 से ज्यादा सिलेंडर फटे और इनके धमाके दूर तक सुनाई दिए। डर के मारे झुग्गियों में रहने वाले लोगों में चीख-पुकार मच गई और बचाव के लिए दौड़ने लगे।
Weather Alert: कोहरा बना जान लेवा, फ्लाइट व ट्रेने हो रही प्रभावित
इतनी झुग्गियों में आग
घसौला में जिस जगह झुग्गियों में आग लगी थी, वहां पर एक हजार से ज्यादा झुग्गियां बसी हुई है। टीन शेड में झुग्गियां बनाकर लोगों से किराया वसूला जा रहा है। गनीमत ये रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें  Nation News: रेजांगला शौर्य समिति ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। झुग्गियों के आसपास सेक्टर 49 का बड़ा रिहायशी क्षेत्र है। आग भीषण होने और सिलेंडर में धमाके होने से लोग दहशत में आ गए।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now