Haryana Crime: रेवाडी में व्यापारी से लूट, जानिए किस गैंग है बदमाश

CHAND GAING

Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी में पपीता व्यापारी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने काबू कर लिया गया है। तीनों ही बदमाश गुरुग्राम-रेवाड़ी के कुख्यात बदमाश चांद गुर्जर की गैंग के गुर्गे हैं। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे मे केद हुई वारदात: बता दे कि दीपक का बावल रोड स्थित सब्जी मंडी फलों का गोदाम है। रविवार सुबह जैसे ही दीपक अपनी दुकान पर पहुंचा तो थोड़ी देर बाद ही दर्जनभर बदमाश हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां आ गए और उस पर हमला कर दिया । इस घटना में व्यापारी सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें फल लेने आया एक ग्राहक भी शामिल है।

 

छीन ले गए नकदी: बदमाश 5 हजार रुपये भी छीनकर ले गए। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बदमाशों के पास लाठी-डंडों के अलावा हथियार भी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में व्यापारी दीपक को गंभीर चोटें आई हैं जिसके सिर और पैर में चोट लगी हुई है।LOOT

चांद के तीन गुर्गे पकड़े
हमला करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें बहादुरगढ़ के आसौदा निवासी सुमित व अजय के अलावा गुरुग्राम के बार गुर्जर निवासी दिनेश शामिल है, जबकि मुंडनवास गांव का टीनू और नरेंद्र अभी फरार है। ये कुख्यात बदमाश गांव मुंडनवास निवासी चांद गुर्जर के गुर्गे बताए गए हैं।

जानिए क्यो किया था हमला
डीएसपी ने बताया कि वारदात में एक और बात यह निकलकर सामने आई है कि हमलावर दीपक पर पपीते के काम में हिस्सेदारी डालने या फिर रंगदारी मांगने की धमकी दे चुके थे। दीपक व उसके साथियों ने काम में हिस्सेदारी नहीं मिलाई, जिसके बाद हमलावरों ने दीपक पर जानलेवा हमला कर दिया। Haryana Crime