मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Crime: सोनीपत से लापता दो बच्चे पहुंचे कटरा…परिजनो की अटकी सांसें

On: January 8, 2023 10:17 AM
Follow Us:

हरियाणा: सोनीपत से गायब हुए दोनो बच्चे मिल गए है। दोनो बच्चे फिलहाल कटरा में सुरक्षित है। पुलिस टीम दोनो बच्चो को लेने के लिए रवाना हो गई है।

बता दे सोनीपत के राई क्षेत्र के गांव असावरपुर से 7 साल व 12 साल के बच्चे अचानक लापता हो गए। परिजनों ने उनकी तलाश की तो कोई जानकारी नहीं मिली। अचानक गायब हुए दो बच्चो से गांव मे अफरा तफरी मच गई। पुलिस की ओर से जगह जगह सर्च अभियान चलाया गया।Haryana News: कोहरा सरसों की फसल के लिए घातक, किसानो की उडी नींद?

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा सरकार ने जारी किए 9.45 करोड़, जानें कैसे बदलेगा इस जिले के ग्रामीण इलाकों का हाल

गांव असावरपुर निवासी दिलबाग ने पुलिस को बताया कि उसका सात साल का बेटा ध्रुव तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह गांव के ही आदर्श उर्फ देवा का दोस्त है। दोनों बच्चे 6 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे अचानक लापता हो गए।

यहा मिली साईकिल: उन्होंने बेटे की तलाश शुरू की तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उनके बेटे ने एक दिन पहले कहा था कि उनका दोस्त घर से पैसे लेकर आने व वैष्णो देवी चलने की बात कह रहा था। जिस पर वह उनकी तलाश करते हुए पहुंचे तो बहालगढ़ में ध्रुव की साइकिल भी मिली थी।

यह भी पढ़ें  Four Policekarmi suspend in alwar: रक्षक बने भक्षक: राहगिरों से लूटपाट करने वाले चार मुलाजिम सस्पेंड

Weather Update: IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों मे पडेगी कडाके की ठंड
राई थान प्रभारी इंस्पेक्टर बदन सिंह ने मामले को गंभीरता से जांच शुरू कर दी। इसके लिए टीम बनाने के साथ ही साइबर की भी मदद ली गई। जगह-जगह के सीसीटीवी खंगाले गए।

दोनों बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली तो तुरंत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिस पर साइबर टीम की मदद भी ली गई। बाद में रेलवे पुलिस कटरा से संपर्क किया तो दोनों बच्चे सकुशल मिल गए। उनके ट्रेन में सवार होकर कटरा जाने का पता लगा है। हालांकि पूरी स्थिति लौटने पर पता लग सकेगी। -इंस्पेक्टर बदन सिंह, थाना प्रभारी राई

यह भी पढ़ें  Dharuhera: नंदरामपुर बास में मुफ्त कैंसर जांच शिविर 22 को

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now