Gold Price: स्वर्णकारों का अनुमान था इस बार नई साल पर सोने चांदी के भाव तेज होगे। लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस साल के पहले हफ्ते कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार (5 January) को सोना (Gold Price Update) 85 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर कर 56000 रुपये के आंकड़े से गिरकर 55957 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।Haldwani Railway Land : सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, 52 हजार लोगो को मिली राहत
तेजी से गिरे भाव: भारतीय शर्राफा बाजार में आज सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ वहीं चांदी की कीमत में 1171 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट देखी गई । सोना एकबार फिर गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।
जानिए सोना और चांदी के रेट:
पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 561 रुपये महंगा होकर 56142 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी (Silver Price Update) 1171 रुपये की बड़ी कमी के साथ 69000 के नीचे 68200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 149 रुपये चढ़कर 69371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद
हरियाणा में सर्दी का सितम, तापमान गिरा, IMD ने किया Red Alert
पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। नए साल 2023 के पहले कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
क्यो गिरे भाव: स्वर्णकारो का कहना है भाव स्थिर नही हो रहे है। रोजाना रेट का टेंड बदल रहा है। शेयर मार्किट मेे हो रहे बदलाव के चलते सोने व चांदी के भावो में बदलाव हो रहा है।














