Weather : हरियाणा में सर्दी का सितम, तापमान गिरा, IMD ने किया Red Alert
Weather : हरियाणा कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी शुरू होने से एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है। हरियाण समेत यूपी, दिल्ली और बिहार में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। गुरूवार को इस सीजन का सबसे न्यूतम तापमान मापा गया। राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) बताया कि भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की परत बनी हुई है। इसके अगले 4 से 5 दिनों तक बने रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। कोहरे के चलते गुरूवार को दिनभर वाहन रेंगते नजर आए।
हरियाणा व एनसीआर में 4 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया। आईएमडी ने भविष्यवाणी की, पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ठंड के चलते लोग दिनभर ठिठुरते रहेै
आईएमडी के एक ट्वीट में कहा गया है, “अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने और तीव्रता में कमी आने की संभावना है।”Weather
मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, कड़ाके की ठंड और शीत की स्थिति अभी कुछ और दिन परीक्षा लेगी। इससे कोल्ड-डे कंडीशन बन रही है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।Weather