भिवाड़ी: कस्बा धारूहेडा की सीमा के सटे राजस्थान के कस्बा बहरोड़ जिला अस्पताल में मेडिकल कराने लिए लाए गए कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग में विक्रम उर्फ लादेन बाल-बाल बच गया, लेकिन अस्पताल में दवा लेने आई दो महिलाओं के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल महिलाओ का उपचार किया जा रहा है।

मची अफरा तफरी: बता दे कि सुबह कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वह बहरोड़ कस्बे में जिला अस्पताल में मेडिकल कराने आया था। पुलिस के साथ होने के बावजूद बदमाशो ने उस पर फायरिंंग कर दी।
पहले ही की रैकी: पुलिस का मानना है पहले ही बदमाशो का पता था कि कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन यहां पर आने वाला हैं इसी के चलते उस पर ताबड तोड फायरिंग कर दी।Haryana News: जाटूसाना में 97 लाख रुपये की लागत से बनेगा बायोगैस प्लांट
पुलिस बदमाश को लेकर अस्पताल के अंदर घुस गई। फायरिंग की घटना में बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग बचने का प्रयास करने लगे। फायरिंग के बाद आरोपित भाग गए, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। लेकिन सफलता नहीं मिली।
Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर धारूहेडा में 8 को
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
फायरिंग की वारदात के बाद अस्पताल में मची अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाले बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस को पपला गैंग पर फायरिंग करने का संदेह है। पुलिस नाकाबंदी करा बदमाशों की तलाश कर रही है।
















