Shilajit News: सर्दी के मौमस मे शिलाजीत की जगह जगह दुकाने सजने लग जाती है। लेकिन जो शिलाजीत आप खरीद रहे है व असली है या नहीं। सिर्फ बेचने वाले दुकानदार के बताने पर ही हम विश्वास कर लेते है। जबकि एक सर्वे रिपोर्ट से सुलासा हुआ है कि 80 फीसदी दुकानदार नकली सिलाजीत असली के दामो में बेच रहे है।
इस लेख के माध्यम से हम आपके बताते है कि शिलाजीत के क्या क्या फायदे है तथा इसके चैक करने के क्या क्या तरीके है।
दिखाते है कुछ, बेच देते है दूसरा: अक्सर दुकानदार असली सिलाजीत अपने पास तो रखते है। लोगो को उसे दिखाकर पूरा विश्वास दिला लेते है। लेकिन बेचने समय वे नकली सिलजीत थमा देते है।
Dense Fog: ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, ट्रेनों और फ्लाइट्स हो रही प्रभावित
सिलाजीत माससिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। जहां ध्यान दिया जाता है कि शिलाजीत शक्तिशाली पोषक तत्वों की गुणवत्ता से भरपूर हो। 100% शुद्ध शिलाजीत प्राप्त करना मुश्किल है।
घुलनशीलता (Solubility)
शुद्ध शिलाजीत पानी में डालने पर धीरे-धीरे लेकिन पूरी तरह से घुल जाता है, जबकि अशुद्ध शिलाजीत सामान्य तापमान पर घुलता नहीं है। इस तरह से आप शिलाजीत की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं।
आंच के साथ टेस्ट (Flame Test)
आंच पर रखे जाने पर शुद्ध शिलाजीत फैल जाएगा।
महज 20 हजार में खरीदे ये Hero Passion बाइक, जानिए आफर डिटेल्स
एल्कोहल परीक्षण (Alcohol Test)
शुद्ध शिलाजीत शराब में नहीं घुलता है और शराब में शिलाजीत मिलाने पर छोटे-छोटे थक्के बनेंगे। इसलिए यदि शिलाजीत का नमूना शराब में घुल जाता है, तो यह निश्चित रूप से एडिटिव्स से भरा होता है।
शिलाजीत के लाभ
शिलाजीत फोलिक एसिड से भरपूर है, जो नियमित रूप से टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।
इसके अलावा, यह व्यायाम के दौरान होने वाले मांसपेशियों में दर्द को कम करता है और मांसपेशियों की रिकवरी में सुधार करता है।
शिलाजीत क्या है (What is Shilajit )
शिलाजीत को पहाड़ो का पसीना (Mountain Sweats) और पत्थर का खून (Stone Blood) भी कहा जाता है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है, कि यह पहाड़ो की चट्टानों से गोंद के रूप में निकलता है, जिस प्रकार आपने पेड़ो से गोंद को निकलते हुए देखा होगा |
यह मुख्य रूप से हिमालय के पहाड़ो में अधिक पाया जाता है परन्तु यह प्रत्येक चट्टान से नहीं निकलता है। शिलाजीत आमतौर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रयोग किया जाता है।
शिलाजीत आपकी यौन क्षमता को बढ़ाता है और समग्र आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है।
महज 20 हजार में खरीदे ये Hero Passion बाइक, जानिए आफर डिटेल्स
नियमित शिलाजीत से 5 गुना अधिक शक्तिशाली
24 कैरेट गोल्ड, 183वें दिन काटे गए नागोरी अश्वगंधा, गोक्षुरा, हल्दी और सफेद मुसली के मिश्रण से बना और 100 फीसदी शुद्ध हिमालयन शिलाजीत बेहतर स्वास्थ्य में मदद करता है। रोज़ाना सेवन के लिए इसकी सलाह दी जाती है।
शिलाजीत के फायदे
4 सप्ताह में टेस्टोस्टेरोन और शुक्राणु की गुणवत्ता को बढ़ाता है।
5 दिनों में स्टैमिना में 15% की वृद्धि करता है।
10 दिनों में मांसपेशियों की रिकवरी में सहायता करता है।