धारूहेडा: नया साल रविवार से शुरू हो गया है। नय जोश के साथ व शांति के लिए कस्बे के गांव डूंगरवास में बाबा रूपादास मंदिर मे नए साल पर हवन आयोजन किया गया।
Aaj Ka Rashifal : नये साल पर ये 5 राशियों होगी मालामाल, जानिए अपनी राशि का हाल
इस मौके पर पंडित केशव ने हवन करवाया तथा ग्रामीणो को नए साल पर बुराईयो को छोडने की शपथ भी दिलाई।उन्होंने कहा कि हवन करने से एक ओर वाता

वरण शुद्ध होता है, वहीं हवन मे आहूति देने मन को शांति मिलती है। इस मौके पर ग्रामीणो को नशे व बुराईयो से दूर रहने तथा गांव भाई चारा बनाए रखन की अपील की गई। मंदिर पुजारी ने बताया कि प्रकाश ने बताया मंदिर में नए साल पर गांव में शाति के लिए हर साल हवन करवाया जाता है।
Gas Cylinder Rate Hike: नए साल के पहले दिन लोगों को झटका, फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर
इस मौके पर पंच प्रदीप यादव, बिटटू यादव, हेमंत यादव, देशराज, जोनी, रामकिशन, राहुल, कृष्णा, सलोचना, सरला देवी आदि मौजूद रहे।
















