Haryana News: अपराध रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की थानाधिकारी ने ली बैठक

kasola 11zon
धारूहेडा: अपराधो को रोकने के लिए कसौला थाना प्रभारी ने एक दर्जन गांवो के नव नियुक्त पंचायत प्रतिनिधियो की बैठक ली।थानाधिकारी मनोज कादयान ने कहा कि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए लोग आगे आकर अपनी भागीदारी निभाएं और अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं। गांव मे किसी प्रकार का विवाद होने पर पंचायत लेकर सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने अपने व्यक्तिगत नंबर देकर कहा कि कोई भी अपराध व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर अपने कर्तव्य का पालन करें। THANA KASOLA इस मौके पर सभी प्रतिनिधियो से अपील की गई कि सुरक्षा सेवा सहयोग के लिए पूरा सहयोग करे। इस मौके पर साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया गया। Nisha Solanki Haryana: निशा सोलंकी बनी पहली Drone Pilot इस मौके पर सुठानी की सरंपच रीना देवी, संगवाडी से रामसिंह, अलावलपुर से जीतराम, कसोली से धर्मसिंह, चिरहाडा से अजीत सिंह, जलियावास से मीना कुमारी, कसौला से अनिता, जडथल से राजकुमार, गुजरीवास से दलबीर, डवाना से सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।