Rewari News: कस्बे में सर्दी का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। दिन में भी ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है। आने वाले दिनाें में दिन और रात दाेनों तापमान में गिरावट रहेगी।
हरियाणा के जिला प्रमुख पदो पर भाजपा का कब्जा, पढिए लेटेस्ट रिपोर्टरविवार को सुबह के समय गहरा कोहरा भी छाया रहा। नमी रहने से सुबह के समय पेड़ों की पत्तियों पर ओस की बूंदे भी जम गई। कोहरे के कारण सुबह के समय हाइवे व ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर निकलते देखे गए।
Rewari Crime: दूध बेचने वाले पर कातिलाना हमला, मारपीट की फोटो हुई वायरल
फसलाें के लिए फायदेमंद:
कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि तेज सर्दी से फसलाें पर अच्छा असर पड़ेगा। वर्तमान में फसलाें के लिए नमी की आवश्यकता थी। सर्दी बढ़ने से फसलाें काे नमी मिलेगी। माैसम अनुकूल हाेने से गेहूं, जाै सहित अन्य फसलें अच्छी वृद्धि करेंगी। इसके साथ ही फसलाें का उत्पादन अच्छा हाेने की संभावना रहेगी।