Haryana School Winter Vacation: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में धुंध और कोहरे का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। इसके चलते स्कूलों में छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक होंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है। सभी तरह की तैयारियां पूरी की गई हैं।
Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra: इन राज्यों से गुजरेगी यात्रा, जानिए Latest रूट प्लान
हादसे का है खतरा
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने से हादसे की आशंका है। ऐसे में स्कूलों के समय में पहले ही बदलाव किया जा चुका था. साथ ही 15 दिन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप है इसलिए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
पिछली बार कोरोना के मामलों को देखते हुए इस बार तैयारियां पूरी हैं। उधर, पंचायतों की ओर से सुबह-सुबह मंदिर या गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करवा कर विद्यार्थियों को जगाने वाले सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने इस कदम की खूब सराहना की।
उनकी माने तो विद्यार्थियों के सुबह उठकर पढ़ाई करने से जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। वहीं पढ़ाई में भी वह हमेशा अव्वल रहेंगे। इसमें माता-पिता के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए।
Haryana News: अनशन पर बैठे MBBS स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ी, इमरजेंसी में करवाना पड़ा भर्ती
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कवर पाल गुर्जर ने बताया कि आज चंडीगढ़ में विधानसभा को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। जो 26 दिसंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन सुबह 9:00 बजे होगी। जबकि विधानसभा की कार्रवाई 11:00 बजे शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान विपक्षी विधायक अपनी समस्याएं सदन में रखेंगे जिनका सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में आमतौर पर मौसम 27 दिसंबर तक खुश्क परंतु परिवर्तनशील रहने की संभावना है अगले दो दिनों में अलसुबह धुंध देखने को मिलेगी. साथ ही, पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 दिसंबर दोपहर बाद से 26 दिसंबर तक बीच बीच में में आंशिक बादलवाई रहने के आसार हैं