Yes Bank Share : शेयरों में क्यों मचा बवाल!

YES BANK

दिल्ली: यश बैंक के शेयरो का काफी उछाल आया था। लेकिन अब तीन दिन से शेयर का रेट टूट रहा है। ऐसे मे यश बैंक के शेयरधारको में भय बना हुआ है।IPL 2023 Auction: नीलामी खत्म, जानिए कौन बिके महंगे, किस खिलाडी को कितने में ख़रीदा

एक साल के इतने तेजी से बढे कि दिंबसर माह में हाई से 30% टूट चुके हे। Yes Bank के शेयर, निवेश के लिए क्या हो स्ट्रैटजी. जानिए क्या है एक्सपर्ट की निवेशकों को सलाह। एक्सपोर्ट का कहना है बैंके लेन देन सही चल रहे है, ऐसे मे बैंक के शेयरो की कीमत मे दोबारा से उछाल आने की संभावना है।

Haryana News:परावर्तन के अग्रदूत थे स्वामी श्रद्धानन्द
शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि यस बैंक के शेयर में यह तेजी कार्लाइल ग्रुप और वेरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा नए निवेश की सूचना शेयर बाजार को भेजने के बाद आई है। इससे निवेशकों का भरोसा बैंक पर बढ़ा है।

हाल के दिनों में नए निवेशकों की ओर से शेयर की खरीदारी बढ़ी है। इसके चलते यस बैंक के शेयर की कीमत ने चार्ट पैटर्न पर साइडवेज ट्रेंड ब्रेकआउट दिया है। यानी आगे शेयर में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है। निवेशक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं।