हरियाणा: सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पंचायत राज विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के माध्यम से प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा जिला रेवाड़ी में जिलास्तरीय पंचायती राज सम्मेलन रविवार, 11 दिसंबर को आयोजित होगा।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के केएलपी कॉलेज सभागार में रविवार 11 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
Rewari News: वितरित किए आयुष्मान कार्ड, जानिए कौन बनवा सकते है ये कार्ड
पंचायती राज सम्मेलन में हरियाणा सरकार के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचो के साथ संवाद करेगें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास की दिशा में इस प्रकार का सम्मेलन अहम है और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विकासात्मक रूपरेखा को आगे बढ़ाया जाएगा।