Entertainment News: ‘दृश्यम-2’ की कमाई ने उड़ाए होश, ‘यशोदा’ का बिगड़ा खेल

Friday Box Office Report: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ के बाद अब बॉलीवुड की नैया पार लगाने वरुण धवन की ‘भेड़िया’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, तकरीबन 60 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

DHARSHAM

Bihar News: रेलवे ईंजन चोरी कर कबाडी को बेचा, रेलवे प्रशासन ने बताई सच्चाई

वहीं, बॉक्स ऑफिस पर चल रही अन्य फिल्मों की बात करें तो इस वक्त साउथ की फिल्में भी ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का

दृश्यम 2: अजय देवगन, तबु और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को आठ करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 112.66 करोड़ रुपये जा पहुंची हैं। बता दें कि 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह साल की पांचवीं फिल्म है।

भेड़िया:वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ ने यूं तो ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है। लेकिन, फिल्म ने पहले दिन अपनी लागत का दस फीसदी जरूर कमा लिया है। जी हां, करीब 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

यशोदा: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है। फिल्म ने शुक्रवार को मात्र कुछ लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके साथ ही यशोदा की कुल कमाई 19 करोड़ रुपये तक जा पहुंचीं है। यानी तकरीबन 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 14 दिनों में अपनी लागत तक नहीं निकल पाई।

Haryana News: यूरिया की हो रही कालाबाजारी, रेवाडी में धरने पर बैठे किसान

कांतारा: कांतारा ने अपने आठवें सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक और साप्ताहिक रिकॉर्ड बनाया है। इस बार फिल्म ने इक्कीस साल पहले रिलीज हुई गदर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। फिल्म ने आठवें सप्ताह में लगभग 12.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, गदर ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 357 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। वहीं, दुनिया भर में फिल्म ने 390 करोड़ रुपये की कमाई की है।