मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गोवंशो को गोशाला से बाहर करने की दी चेतावनी, जानिए क्योंं?

On: November 24, 2022 1:40 PM
Follow Us:

धारूहेडा: कस्बा स्थित श्री नंदू गौशाला में 3 दिन से चारा खत्म है। 700 से ज्यादा बेजुबान पशु भूखे मर रहे है। गौशाला प्रबंधन की कार्यकारिणी के सदस्य गुरुवार को डीसी अशोक कुमार गर्ग से मिलने पहुंचे।

प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि अगर दो दौरान चारे का प्रबंध नहीं हुआ हो सभी गोंवशो को गेट खोल कर बाहर निकाल दिया जाएगा, जिसके बाद अगर कोई अनहोनी होती तो धारूहेडा चेयरमैन जिम्मेदार होगा।


बता दे कि 2 साल पहले धारूहेड़ा कस्बे के गरीब नगर में निकाय विभाग की 7 एकड़ जमीन पर गौशाला बनाई गई थी। गौशाला में पशुओं के चारे के लिए सरकारी स्तर पर टेंडर छोड़ा गया था। गौशाला में रखे पशुओं को रोजाना 70-80 क्विंटल चारा खिलाया जाता है। श्री नंदू गौशाला के प्रधान रोहित यादव ने कहा कि धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन और अधिकारी मिलकर ठेकेदार की पेमेंट नहीं कर रहे। लेकिन अब चारे के नाम पर बेजुबानों पर अत्याचार किया जा रहा है। 3 दिन से गौशाला में पशु भूखे हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari: Retd Col RKS सुहाग ने जाट समाज को की भेंट 200000 Cash
GOSALA DHR 11zon
Haryana News: गोवंशो को गोशाला से बाहर करने की दी चेतावनी, जानिए क्योंं? 2

क्या कहते है चेयरमैन: धारूहेडा नपा ने करोडो की जमीन दे दी। गाय तो रेवाडी बावल की भी यही पर है। रेवाडी ओर बावल ना भी तो चारा दे सकती है। जिस समय गोशाला बनाई उस समय यह तह हुआ कि चारा रेवाडी नपा देगी। जमीन धारूहेडा गावं की है। जल्द ही गावं की पंचायत करके लोगो से विचार लिए जाएंगे। नपा किसी भी कीमत पर चारे का बिल पास नहीं करेगी।
कंवर सिंह, चेयरमैन धारूहेडा
…………

कमेटी करेगी जांच: जिला प्रशासन की ओर चेयरमैन की मांग को चलते गुरूवार को तीन लोगो की कमेटी बनाई गई है पुराने रिकोर्ड की जांच करेगी। जल्द ही नपा रेवाडी व धारूहेडा की बैठक करके चारे व्यवस्था का समाधान करवाया गया जाएगा। कमेटी धारूहेा नपा से लेखाकार राकेश, जेई दीपक व रेवाड नगर परिषद से लेखाकार रविंद्र कुमार शामिल है।
सुभिता ढाका, नगर आयुक्त रेवाडी

यह भी पढ़ें  प्रॉपर्टी आईडी : रेवाड़ी के चार वार्डो के लिए कैंप आज

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now