Covid Update rewari: कोरोना के मिले तीन केस, डीसी ने की ये अपील-Best24news

Covid Update Rewari: कई महिनो बाद एक बार फिर रेवाडी में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। शनिवार को कोरोना के तीन नए मामले मिले। जिसमें डीसी का बेटा, एक महिला व अन्य युवक शामिल हैं। कोविड केस आते से प्रशासन की नीद उड गई है।

Haryna Crime: लॉरेंस गैंग गुर्गे ने स्कूल संचालक को किडनैपिंग की धमकी दीविभाग की ओर से उनके परिवार के लोगों के सैंपल किए गए तो चार लोग संक्रमित मिल चुके है। शनिवार को संक्रमित मिले तीन लोगों को होम आइसोलेशन में उपचार दिया जा रहा है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 24 तथा रिकवरी रेट घटकर 98.06 हो गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में नौ लाख 29 हजार 631 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 165 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 60 हजार 962 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 38 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
Murder news: युवक ने की प्रमिका की हत्या-Best24news
डीसी ने ये अपील: उपायुक्त और हिसार के पूर्व नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग का 23 वर्षीय बेटा, मय्यड़ निवासी 21 वर्षीय युवती और सेक्टर 16-17 से 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। इससे पहले अशोक गर्ग खुद और इनकी पत्नी व एक बेटा व बेटी संक्रमित मिले चुके है। नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने संक्रमित पाए जाने पर इंटरनेट मीडिया पर अपील की थी कि जो लोग उनके संपर्क में आए है, वे सभी सैंपल करवा ले, अगर संक्रमित मिलते है तो आइसोलेशन में रहकर उपचार लें।