Rewari News: बेसहारा पशुओ को गौशाला में भिजवाने की मांग

PASHU

धारूहेडा: बेसहरा पशुओं की समस्या इन दिनों कस्बे के वासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। सड़कों और गलियों में पशु किसी न किसी की जान लील रहे हैं। कई बार तो इनकी आपसी लड़ाई का राहगीर तक शिकार बन जाते हैं। इसके बावजूद नपा प्रशासन मौन बैठा हुआ है।

Rewari News: नंदरामपुर बास में विद्यार्थियों को वितरित की टूल किट-Best24News

शुरुआत में तो अभियान चलाया गया और ऐसे पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा भी गया, लेकिन इसके बाद इस तरफ अधिकारियों ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। इस अनदेखी का ही परिणाम है कि शहर के हर मार्ग पर बेसहारा पशु घूम रहे हैं। बेसहारा पशुओं की समस्या इलाके में लंबे समय से चल रही है। पहले तो केवल खेतों में किसान बेसहारा पशुओं से परेशान थे लेकिन धीरे धीरे पशु गली मोहल्लों में आकर घूमने लगे हैं।

खुशखबरी: PACL में फसा धन 30 जून तक होगा ‘रिफंड’-Best24news
कस्बे नंदरामुपर बास रोड, सोहना रोड, मुख्य बाजार , बस स्टैंड के आसपास के इलाके में दिनभर बेसहारा पशु घूमते हैं। ग्रामीणो ने बताया कि नंवबर 2022 तक पशु पकडने का टैंडर था। ग्रामीणो ने दोबारा से पशुओ को पकडवाने के लिए टेंडर देने की मांग हैं। नपा सचिव समयपाल ने बताया कि हाउस मिटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा।