धारूहेडा: नंदरामपुर बास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में ब्यूटी पार्लर में अध्यनरत छात्र छात्राओं को एनएसक्यूएफ की ओर से प्रेक्टिकल टूल किट वितरित की गई, जिससे दसवी व बाहरवी के विद्यार्थी निपुण होकर अच्छे अंक हासिल करे सके तथा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।
खुशखबरी: PACL में फसा धन 30 जून तक होगा ‘रिफंड’-Best24news
सरकार की ओर से यह किट घर पर कार्य करने के लिए दी जा रही है। एसएमसी प्रधान देशराज ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों में हस्त कौशल का सुधार होगा तथा मनोबल बढेगा। उन्होंने कहा पहले बच्चों हरियाणा सरकार की ओर से टेबलेट दी कर सहारनीय कार्य किया था,
वही अब टूल किट देना ओर भी सराहनीय है। इस मौके सुधीर कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र, मनोज कुमार, डा सोनियां, मुनेश, सुनीता, सुषमा, सुनिता व नरेंद्र आदि मौजूद रहे।