Rewari crime बदमाशो को (Rewari crime )पुलिस का बिल्कुल भय नही हैं। गांव कोनसीवास में गांव निवासी एक युवक ने कार का आगे व पीछे का शीशा तोड दिया। इससे पहले वह जान से मारने की धमकी दे चुका है। बार बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। तीसरी बार शिकायत करने पर पुलिस हरकत मे आई तथा मामला दर्ज किया है।
Rewari murder: कहासुनी की ‘चिंगारी’, मौत में बदली-Best24news
तीसरी बार की हरकत: शिकायत में कोनसीवास निवासी नितेश कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान प्रवीन उर्फ बाबी वहां पहुंचा और उनकी कार का आगे व पीछे का शीशा तोड़ दिया।
Rewari Crime: कोसली में साले का अपहण, व्यापारी से मांगी 9 लाख की फिरोती-best24new
इससे पहले आरोपित उनके मीटर भी तोड़ चुका है, जिस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई अमल नहीं किया। कुछ दिन पहले भी आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर आरोपित ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। शिकायत के बाद माडल टाउन थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।