रेवाडी: ट्रेनों में चोरी की वारदाते नहीं थम रही है। एक बार फिर चोरो ने
जोधपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस में सवार एक यात्री (passengerMobile theft) का मोबाइल चोरी कर लिया। ट्रेन जब स्टेशन पर रूकी तो उन्हें अपना मोबाइल गायब मिला।
Railways news: फिर शुरू होगी रेवाडी जीद ट्रेन.. इन स्टेशनो पर होगा ठहराव-Best24news
जीरो एफआई दर्ज: दिल्ली कैंट जीआरपी को दी शिकायत में जोधपुर के पीपाड़ सिटी निवासी मनीष सैनी ने बताया कि 16 मई को जोधपुर से दिल्ली जा रहा था। ट्रेन जयपुर से चलने के बाद वह सो गया और उसकी आंख रेवाड़ी स्टेशन पर खुली। इस दौरान उसने देखा कि उसकी जेब में रखा मोबाइल गायब है। दिल्ली कैंट जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद मामला रेवाड़ी जीआरपी को भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर