Rewari news: धारूहेडा में आया अथाह दूषित पानी-Best24News

भिवाड़ी / धारूहेडा: : सोहना रोड पर भिवाडी मोड के निकट फैक्ट्रियों से सीइटीपी तक आने वाली पाइपलाइन टूटने से अलवर बाईपास पर दूषित पानी जमा हो गया हैं इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। पानी के बहाव के चलते नाले की दीवार टूटने से अथाह केमिकल युक्त पानी धारुहेड़ा की सीमा में चला गया।

Rewari Accident: सडक हादसों में रेवाडी ने तीन ने तोडा दम…-Best24news

रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक केके कोठारी ने बताया कि फैक्ट्रियों का दूषित पानी सीइटीपी तक लाने के लिए बिछाई गई पाइपलाइन को बस स्टैंड के पास किसी ने तोड़ दिया। इस कारण दूषित पानी बीड़ा कार्यालय से लेकर अलवर बाईपास तक भर गया। इसके बाद मिट्टी डालकर भगत सिंह कालोनी की तरफ पानी मोड़ दिया गया।
Haryana: सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने हेड मास्टर को चप्पलों से ‘पीटा’ , ये था विवाद

विजिलेंस की रैड: फतेहाबाद में मार्किट कमेटी सुपरवाईजर रिश्वत लेेते काबू
सूचना मिलने के बाद रीको अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक करवा दिया, लेकिन शाम तक अलवर बाईपास पर जलभराव की स्थिति बनी रही। बीड़ा के सीइओ आइएएस रोहिताश्व सिंह तोमर, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक के के कोठारी व क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज बंसल ने मौके पर पहुंचकर दूषित पानी की निकासी के निर्देश दिए।

Rewari Accident: खडी बाइक को कार ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां व बहन घायल-Best24news
इसके बाद जेसीबी लगवाकर नाले को साफ करवाया गया तथा टैंकरों की मदद से दूषित पानी को सड़क से भरकर हरियाणा में जाने वाले नाले में छोड़ दिया गया। सड़क पर दूषित पानी भरा होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही, जिससे आवागमन सुचारु हो सके। उधर, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ अमित शर्मा ने मौके पर टीम भेजकर पानी की जांच के लिए सैंपल लिया है।

पाइपलाइन टूटने के कारण केमिकल युक्त दूषित पानी औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा तक पहुंच गया, जिस कारण वहां के लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सालों से परेशान कर रहा है भिवाड़ी का दूषित पानी :

भिवाड़ी का दूषित पानी धारूहेड़ा के लिए सालों से नासूर बना हुआ है। भिवाड़ी की कंपनियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को बारिश होते ही धारूहेड़ा की तरफ छोड़ दिया जाता है। इसके कारण धारूहेड़ा क्षेत्र की जमीन बंजर हो गई है तथा सेक्टर चार और छह के लोगों का तो रहना मुश्किल हो गया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे और धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी इस दंश को सालों से झेल रहा है।

Edited By: Jagran