Bhiwadi News: युवक की हत्या, इनके खिलाफ मामला दर्ज

THANA BHIWADI 11zon

Bhiwadi News : कस्बा टपूकड़ा की एक सोसाइटी में दोस्तो ने ही 23 वर्षीय दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर ही Bhiwadi News फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सौंप दिया हैं। मृतक के पिता ने की ​शिकायत पर दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

World No Tobacco Day: तंबाकू का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प-Best24News

ये है मामला: लादिया निवासी नबाव ने Bhiwadi News पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोमवार शाम उसके बेटे आसिफ के पास मुबारिक व वाजिद का फोन आया था। फोन आने पर आसिफ उनके पास चला गया। मंगलवार सुबह टपूकड़ा की कृष हारमोनी सोसाइटी में उसका शव पड़ा मिला।

Gurugram News: पुलिस कस्टडी से रैप व लूट के दो कैदी फरार-Best24news
हत्या कर फरार: परिजनों का आरोप है दोनो दोस्तो की उसके बेटी की हत्या कर दी तथा बाद मे फरार हो गए।Bhiwadi News  पुलिस ने बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा हत्यारोपियो की तलाश जारी