परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी की थी शिकायत, नहीं मिला न्याय
Haryana Crime : न्याय नहीं मिलने से आहत सोनीपत में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर (Haryana Crime) अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुनील का आरोप है कि आठ आरोपियों ने मिलकर उसे मरने पर विवश कर दिया।
मां ने छ बच्चों को कुए में फैंका.. वजह जानकर हो जाएंगे हैरान-Best24news
उसे अफसोस है कि वह संघर्ष नहीं कर पाया। सुनील गत माह परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। लेकिन न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर यह कदम उठाना पडा।
Rewari News: धारूहेडा बस स्टैंड बना दूषित पानी का जोहड-Best24news
ये था विवाद:सुनील का आरोप है कि आठ आरोपियों ने मिलकर उसे मरने पर विवश कर दिया। उसे अफसोस है कि वह संघर्ष नहीं कर पाया। सुनील गत माह परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था, जिसे सुनने के बाद मंत्री मूलचंद शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे और इसके लिए कमेटी भी गठित की गई थी। लेकिन युवक ने लिखा है कि उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने सीएम को ट्वीट भी किया, लेकिन न्याय नहीं मिल सका।
महेश्ववरी में छबील लगाकर पिलाया पानी-Best24news
सुनील ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार इंद्रपाल, उसके रिश्तेदार विजय, प्रवीन और इंद्रपाल का बेटा विनोद हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महेश्ववरी में छबील लगाकर पिलाया पानी-Best24news
सुनील का आरोप है कि आरोपियों का साथ देने में उसके गांवों के कई लोगों का भी हाथ है। इन सबने मिलकर उसकी जमीन में फर्जीवाड़ा किया। रजिस्ट्री में छेड़खानी की गई। जिन जमीन पर उन्होंने ऋण ले रखा है, उसी जमीन पर फर्जीवाड़ा करके आरोपी इंद्रपाल ने भी ऋण ले लिया। इस मामले की जांच की मांग को लेकर उसने खूब चक्कर लगाए, लेकिन जांच नहीं होने दी गई। अधिकारियों को रिश्वत देकर उसके खिलाफ ही केस दर्ज करवा दिया गया और उसे जेल भी भेजा गया।