Rewari News: धारूहेडा बस स्टैंड बना दूषित पानी का जोहड

bus stand 2
धारूहेड़ा: करोडो रूपए का राजस्व देने वाला औद्योगिक  कस्बा  धारूहेडा  का बस स्टैंड देख-रेख के अभाव में कई वर्षों से बदहाली से जूझ रहा है। पानी निकासी के अभाव में बस स्टैंड जोहड बना हुआ है। जमा हुए दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध से आसपास रहने वाले नागरिक, दुकानदार व यात्री परेशान है। महेश्ववरी में छबील लगाकर पिलाया पानी-Best24news पानी को निकालने के लिए स्थानीय दुकानदारों व जागरूक नागरिकों सहित बस स्टैंड प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजकर समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। बस स्टैंड परिसर में भरे पानी के कारण सवारियों को बसें परिसर के बाहर से ही बैठाने व उतारने के कारण दिनभर बाहर सामने हाईवे पर ही जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। Haryana: छुट्टियों में नही मार सकेंगे परला, टीचरो को छुट्टी में करने होंगे ये काम औद्योगिक क्षेत्र के बस स्टैंड की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। यहां से दिनभर में बड़ी संख्या में यात्री धारूहेड़ा से जयपुर व दिल्ली की तरफ आवागमन करते हैं। बस स्टैंड पर करीब एक सप्ताह से बारिश व दूषित पानी भरा खड़ा हुआ है। सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी नगरपालिका व हरियाणा रोडवेज के जीएम से पानी की निकासी की मांग की है