कैलाश चंद एडवोकेट के माध्यम से सीएम को भेजा पत्र
रेवाडी: जिले के गांव फिदेड़ी निवासी हार्दिक ने BPL Card तथा अनाथ पेंशन बनवाने के लिए अधिवक्ता कैलाश चंद के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा है।
Crime: धारूहेडा में पडोसी युवक ने महिला से डेढ साल तक किया रैप -Best24News
हार्दिक ने बताया कि उनके पिता विक्रम सिंह का वर्ष 2015 में निधन हो गया था, जिसके पश्चात उनकी मां अंजू मेहनत मजदूरी करके उनका पालन-पोषण कर रही थीं। गत वर्ष 15 सितंबर को उनकी मां का भी देहांत हो गया। इसके चलते वह घर में अकेला रह गया है और आय का कोई साधन नहीं होने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेवाडी की उषा यादव ने दूसरे व कनिका ने चौथे प्रयास में UPSC में मारी बाजी उन्होंने बताया कि उनकी अनाथ पेंशन बनी हुई थी जोकि अज्ञात कारणों से बंद हो गई है। इससे उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने सरकार से बीपीएल कार्ड तथा अनाथ पेंशन बनवाने की मांग की है।
















