रेवाडी: खोल थाना क्षेत्र में शादी से एक दिन पहले दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने के मामले में को काबू कर लिया है। सीआइए धारूहेडा से उसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल भी बरामद की गई है।
कोसली मे होटल संचालक पर कातिलाना हमला, घोंपा चाकू, हालत गंभीर
ये था मामला: खोल थाना क्षेत्र निवासी सुरेश कुमार के लड़के सचिन का रिश्ता जिले के ही गांव नेहरूगढ़ में तय हुआ था। 12 मई को सचिन का लग्न था। इससे पहले ही चरखी-दादरी के गांव मिसरी के रहने वाला बलराम उर्फ बल्लू अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया।
गर्मी से राहत: यहां पर होगी झमाझम बारिश
धमकी दी और की फायरिंग: सचिन के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। जैसे ही सचिन बाहर निकला तो बदमाशों ने धमकी दी कि अगर उसने शादी की तो अंजाम बुरा होगा और फिर फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। बलराम उर्फ बल्लू बहन के घर नेहरूगढ़ में रह रहा है।
Haryana: शिक्षा विभाग की पहल: स्कूलों में लगेगी सैनेटरी पैड्स बनाने की मशीन
जैनाबाद से दबोचा: CIA-2 धारूहेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश सप्लेंडर बाइक पर जैनाबाद के पास खड़ा है। उसके पास देसी पिस्टल भी है। सूचना के तुरंत बाद सीआईए टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाश बाइक स्टार्ट कर भागने लगा।
लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह वही बलराम उर्फ बल्लू है, जिसने सचिन के घर के बाहर फायरिंग की थी। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से देसी पिस्टल मिली। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया