नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक के साथ आइजीयू के प्रोफेसर का शोध पत्र प्रकाशित
धारूहेडा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के गणित विभाग में कार्यरत प्रोफेसर सुरेश कुमार ने नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक प्रोफेसर के साथ अपना शोध पत्र प्रकाशित किया है।
हरियणा में अवैध खनन पर लगेगा अंकुश, इस ऐप से होगी कार्रवाईयह शोध पत्र जर्नल ऑफ हाई एनर्जी एस्ट्रोफिजिक्स में प्रकाशित हुआ है। 163 प्रश्न के इस शोधपत्र में अनेक देशों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने अपना योगदान दिया है। इस शोध पत्र के द्वारा ब्रह्मांड के विषय में होने वाली खोज एवं गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
Haryana News: बाप की अंत्येष्टि पर भिडें बेटे व महिलाएं, जमकर चले लात घूंसे, पुलिस बुलाकर किया अंतिम संस्कार
प्रोफेसर सुरेश कुमार इससे पहले भी अपनी शोध गुणवत्ता के आधार पर अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रोफेसर एडम जी रीस को वर्ष 2011 में ब्रह्मांड की तरंग गति से फैलाव के संबंध में खोज पर प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । प्रोफेसर सुरेश कुमार को उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश यादव एवं कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी