Haryana: पीजीटी टीचरों को टैस्ट पास करने की अनिवार्यता हटी-Best24News
हरियाणा: प्रदेश मे पीजीटी टीचरों को टैस्ट पास करने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है।
2014 में शर्तों के साथ बिना पात्रता परीक्षा के पास किए प्रदेशभर में लगाए गए 960 पीजीटी टीचरों को टैस्ट पास करने की अनिवार्यता संबंधी मामले में इन टीचरों की मांग को विधानसभा में जोर-जोर उठाया गया था।
Haryana: भीषण गर्मी के बीच बाबल में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम हुआ सुहावनाअध्यापकों की मांगों को विधानसभा में उठाकर उन्हें राहत पहुंचाने के लिए रविवार को पीजीटी टीचरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर चार स्थित कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें पगडी एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार जताया।
इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 2012 में पीजीटी अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी। जिसके चलते 2014 में बिना एचटैट पास किए चार वर्ष का अनुभव रखने वाले प्रदेशभर के 960 टीचरों को इस शर्त पर भर्ती कर लिया गया था कि ज्वाइनिंग के उपरांत वह पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के उपरांत इन भर्ती किए गए टीचरों के लिए एचटैट की परीक्षा पास करने की अनिवार्यता कर दी।
दादागिरी: हाईवे पर पिकअप के सीसे तोडे, चालक पर कातिलाना हमला
जिसके चलते दक्षिण हरियाणा के अनेक अध्यापकों ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर सरकार से इस शर्त की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की थी। जिसके उपरांत कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से मिलने के साथ-साथ विधानसभा में भी पीजीटी अध्यापकों की मांग को रखते हुए कहा था कि जब पिछले करीब सात साल से ये अध्यापक पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं तो इन पर से एचटैट परीक्षा पास करने की अनिवार्यता को समाप्त कर इनकी सेवाओं को यथावत जारी रखना चाहिए। जिसके उपरांत सरकार ने इनकी इन 960 पीजीटी टीचरों को भारी राहत प्रदान करते हुए पात्रता परीक्षा की शर्त को हटा लिया।
हरियाणा में होगी 3.32 लाख पदों पर भर्ती, जानिए कहां कहां है पद खाली-Best24News
रविवार को दक्षिण हरियाणा के काफी संख्या में पीजीटी अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सेक्टर चार स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी मांगों को जोरदार ढंग से उठाने तथा मनवाने के लिए पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर आभार जताया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तथा शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार जताया।
Haryana news:चिटफंड कंपनी बनाकर ठगी करने वाला सरगना तीन दिन रिमांड पर
इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की ईमानदार भाजपा सरकार ने सदैव ही पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य पात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही है। यही कारण है कि सरकार का विश्वास लगातार प्रदेश सरकार पर बढ़ा है। इस मौके पर शिक्षिका के अभिभावक गजराज सिंह, अनिल कुमार, उमा यादव, रामनिवास यादव, अजीत सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।