Rewari: हादसो का न्यौता दे रहे ट्रांसफार्मर के नंगे तार-Best24news

धारूहेडा: कस्बे के गांव महेश्वरी की निरंजन कालोनी में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के नंगे व नीचे तार हादसो को न्यौता दे रहे है। ट्रांसफार्मर को इतना नीचे लगाया गया है कि इस पर आसानी से हाथ पहुंच सकता है और जाने अनजाने में कोई भी दुर्घटना घट सकती है।

Apprenticeship Certificate : यहां से डाडनलोड करे, केवल दो दिन शेष

लोगों में रोष है कि विभाग ने बिना सोचे-समझे इस ट्रांसफार्मर को बहुत ही नीचे लगाया है। वहीं तार भी खुले पडे हुए है। निवर्तमान सरपंच जोगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, देवेद्र आदि न बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का जे.ई. भी कई बार इसको देख कर जा चुका है।

Fire news Haryana : नंदरामपुर बास में कई घरों का सामान व ईंधन जला, दो झुलसे-Best24news
इतना ही नहीं पिछले सप्ताह एक भैंस भी ट्रांसफार्मर से छू गई थी, गनीमत यही रही कि उस समय बिजली नहीं थी। ग्रामीणो ने ट्रांसफार्मर को उच्चा करवाने तथा नंगे तारो को ठी करवाने मांग की है। एडीओ पी प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नही था। जल्द ही इसे उच्चा करवा दिया जाएगा।