प्रेरणा: दादा के जन्मदिन पर पोते ने गौशाला को भेंट की ई-रिक्शा -Best24news

माता-पिता की प्रेरणा से पहली कमाई को गौशाला मै दान करने का लिया था सकंल्प ।
Best24News, Haryana: नए गुरुग्राम के सिकंदरपुर सेक्टर 84 स्थित श्री त्रिपुंड महादेव गौशाला मैं वीर ग्रुप में कार्यरत परमजीत ने अपनी पहली कमाई पर अपने दादा रघु वीर यादव (फाउंडर वीर ग्रुप) के जन्मदिन गौशाला में सेवा कार्य के लिए ई-रिक्शा भेंट की।

खुशखबरी: बिना कागजात Google Pay और PhonePe से पाए 5 लाख लोन.. जानिए कैसे-Best24Newsपरमजीत ने बताया कि मेरे माता पिता व दादाजी मेरे जन्म से पहले ही सामाजिक कार्यों में अपना संपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं। उनकी प्रेरणा से ही मैंने अपनी पहली कमाई अपने दादा जी के जन्मदिन पर गौशाला को भेंट करने का संकल्प लिया था जो आज पूरा करने का सौभाग्य मिला।
Rewari: जोनियावास कंपनी में Duty गया श्रमिक गायब-Best24News

गौरतलब है कि पिछले दो दशक से यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वीर ग्रुप के चेयरमैन अजीत वीर समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं वह अब तक 164 जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग दे चुके हैं वही पिछले 8 साल से अर्धांगिनी मीना यादव मिलकर प्रयास स्पेशल स्कूल के माध्यम से निशुल्क दिव्यांगजनों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Gurugram: हथियार के बलपर एक करोड की लूट..मचा हडंकप-Best24News
सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष व सिकंदरपुर गांव के सरपंच सुंदर लाल यादव ने गौशाला के लिए ई रिक्शा की भेंट स्वीकार करने के उपरांत परमजीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर युवा अपने बुजुर्गों को अपना आदर्श मानकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलें तो निसंदेह देश के विकास में उनका एक अहम योगदान रहेगा।

इस अवसर पर यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष व वीर ग्रुप के चेयरमैन अजीत वीर यादव, प्रयास स्पेशल स्कूल की प्रथम सेविका मीना वीर यादव, कासाबेला रेजिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान धर्मवीर यादव, समाजसेवी रमेश बिसोवा, राजा गुप्ता, लक्की यादव, भूमि व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।