धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में बास रोड पर धडल्ले से अवैध प्लोटिंग जारी है। बार बार डीटीपी की ओर से डीलरो को नोटिस देने के बावजूद प्लोटिंग नहीं थम रही है। हांलाकि कई बार डीटीपी की ओर से तोड फोड भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्लोटिंग जारी है।
इसके खिलाफ किए मामले दर्ज:
1. सुभाषचन्द पुत्र श्री पहलाद, निवासी धारूहेड़ा, जिला रेवाडी।
2. सजीव पुत्र श्री लीला राम, निवासी घीसा क ढाणी, रेवाडी, तहसील व जिला रेवाड़ी।
3. सुशील कुमार पुत्र धनीराम, निवासी गाँव हांसाका, तहसील व जिला रेवाड़ी ।
4. राम कुंवार पुत्र प्रभाती लाल, निवासी बास रोड, धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी ।
5. विजयपाल निवासी गाँव नाहरपुर (कासन), तहसील मानेसर, जिला गुरूग्राम।
6. अशोक कुमार पुत्र श्री धर्मपाल, निवासी गाँव हांसाका, तहसील व जिला रेवाडी।
7. औमबीर पुत्र श्री इन्द्र सिंह, निवासी गॉँव हुसिंगपुर, तहसील तिजारा, राजस्थान।
8. परमिन्द्र पुत्र श्री खुशीराम, निवासी गाँव ढाणी कुम्भावास, जिला गुरूग्राम।
9. मोहन लाल पुत्र श्री प्यारे लाल, निवासी धारूहेडा, जिला रेवाड़ी।
10. मनोज कुमार पुत्र श्री भूप सिंह, निवासी धारूहेडा, जिला रेवाड़ी।
11. विनोद कुमार पुत्र श्री विरेन्द्र सिंह, निवासी गाँव हांसाका, तहसील व जिला रेवाडी।
12. होशियार पुत्र श्री रोहताश, निवासी धारूहेडा, जिला रेवाड़ी।
13. सतवीर पुत्र श्री वलराम, निवासी वास रोड, धारूहेडा, जिला रेवाड़ी।
14. चन्द्रभान पुत्र श्री रोशन लाल, निवासी धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी
रजिस्ट्री करवाने का करते है दावा: डीलर लोगो को सस्ते दामो में प्लाट देने के साथ रजिस्ट्री करवाने का दावा भी करते हैं। हांलाकि फिलहाल एक माह से ऐसी अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। इसके बावजूद डीलर प्लाट बेचने में लगे हुए है।