रेवाडी: रेवाड़ी जिला परिषद के 18 वार्ड व 7 खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए वोटों की गिनती रविवार को हुई। सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतगणना की गई।
Rewari Zilla Parishad Result: चौंकाने वाले आए नतीजे, जानिए किस वार्ड में कितने मतो से हुई जीत
रिकांउटिंग मे जीता मनोज: वार्ड नंबर-14 में सज्जन यादव की जीत की खबर सामने आई। चारो ओर जीत के चर्च वायरल हो गए। रिकाउंटिंग हुई और यहां मनोज ने जीत दर्ज की है। लेकिन मनोज कुमार ने इसे गलत बताते हुए रिकाउंटिंग करवाइ तो मनोज कुमार 51 मतो से जीत गए।
कोर्ट मे जाने का दावा: सजन्न यादव का आरोप है उसे जीत दे दी गई थी। प्रशासन की मिलीभगत से दोबारा काउंटिंग करवाकर उसे हरा दिया गया है। वह किसी कीमत पर बैठने वाला नही है। वह हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाएगा ताकि न्याय मिल सके।
जीत होते ही महाबीर मसानी से मिलने पहुची: रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नंबर 12 से सुनीता पत्नी रणधीर सिंह गढ़ी महेश्वरी एतिहासिक जीत दर्ज की है। जीत दर्ज करने के बाद काउंटिंग सेंटर से निकलते ही सबसे पहले सुनीता अपने पति रणधीर सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी से मुलाकात करने उनके कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंची।
Bharatpur Crime: थप्पड का बदला, पुलिसकर्मी सहित तीन भाईयो को गोलियो से भूना
इस दौरान महाबीर मसानी ने रणधीर सिंह और उनकी पत्नी सुनीता को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया और दोनों को जीत की बधाई दी। रणधीर सिंह ने कहा कि यह जीत उनके वार्ड के समस्त नागरिकों की जीत है। उन्होंने सहयोग करने पर कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी का भी आभार प्रकट किया।