Rewari News: अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर रेवाडी मे रहा कार्य स्थगित
Best24news, Rewari: पटौदी में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर रेवाडी जिला बार एसोसिएशन ने शनिवार को कार्य स्थगित कर रोष ताया। अधिवक्ताओं ने बार परिसर में एकत्रित होकर पटौदी बार एसोसिएशन का समर्थन करते हुए वर्क सस्पेंड किया। शनिवार को कुछ लोग विभिन्न कार्यों के लिए बार परिसर में पहुंचे। कार्य स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद निराश होकर लौटे।
इससे पहले बावल और कोसली बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को कार्य स्थगित रख अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना पर पर खेद व्यक्त किया था। रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता बार परिसर में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जजों द्वारा वकीलों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जजों को अधिवक्ताओं के मान सम्मान और गरिमा का ध्यान रखना चाहिए ताकि बार और बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट कैलाश यादव, जेके शर्मा, बुद्धिप्रकाश, रामनाथ महलावत, प्रवेश हरित, भरत गुप्ता, पूर्व प्रधान रविद्र यादव, विनय यादव, राकेश राव, सुरेश यादव बालावास,
गजराज यादव, बाबूलाल खोला, पूर्व उपप्रधान चरण सिंह सिवाच, आकाश यादव, अनिल शर्मा, प्रकाश, योगेश, उपप्रधान शौकीन शर्मा, सचिव राखी शर्मा, सहसचिव सुनील कुमार, खजांची विपुल यादव आदि सहित अन्य अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ताओं की एकता सर्वोपरि है।