राजस्थान से लाकर रेवाडी में स्मैक की सप्लाई करने वाला दबोचा

धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने एक एसे स्मैक सप्लाइर को काबू किया हैं। जो राजस्थान से थोक मे स्मैक लगाार रेवाडी व आस पास के गांवो सप्लाई करता था। जिससे नीच दजर्ना छोटे छोटे सप्लायर लगे हुए है। पुलिस ने एक आरोपी को काबू करके इस कारोबारा के सरगना को काबू किया है।

accused Pardeep @ Bania
क्या था मामला: 30 दिसंबर 2021 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्र उर्फ राजू नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है । उसी दिन जब रैड की तो वह पुलिस पार्टी को देखकर एकदम वापिस मुड़कर भागने लगा। तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र निवासी गुजरीवास बताया था। पुलिस ने आरोपी से 4 ग्राम 45 मिलीग्राम स्मैक बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी रविंद्र उर्फ शेरू का नाम मादक पदार्थ उपलब्ध करवाने सामने आया था।

ऐसे हुआ खुलासा: पुलिस ने आरोपी रविंद्र उर्फ शेरू को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मादक पदार्थ देवलावास निवासी प्रदीप उर्फ बनिया से लिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी देवलावास निवासी प्रदीप उर्फ बनिया को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी से पूछताछ की तो स्वीकार किया कि वह राजस्थान से स्मैक थोक मे लाता है तथा यह पर स्पलाई करता है।
धारूहेडा: स्मैक स्पलायर काबू