मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

मौत पर भारी आस्था: बाबा मोहनराम के लक्खी मेले में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

On: March 20, 2022 6:25 AM
Follow Us:

Best24News, Bhiwadi: आस्था के धाम बाबा मोहनराम के लक्खी मेले में (   Lakkhi fair of Baba Mohan Ram) लाखों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। भीड के चलते जमीन पर पैर रखने की जगह तक नहीं है। भारी भीड़ व गर्मी के कारण एक महिला सहित दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई है। बढती भीड से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत पर किस तरह से आस्था भारी पड रही है।

भिवाड़ी पुलिस लाइन से लेकर खोली धाम मंदिर तक सड़क किनारे पूरा बाजार सजा हुआ है, जिसमें महिला व बच्चे खूब खरीददारी कर रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से काली खोली धाम से लेकर पुलिस लाइन तक भारी पुलिस जाप्ता तैनात है। पुलिस लाइन पर ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

सादी वर्दी में सुफिया तैनात:
पुलिस के द्वारा हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। सादी वर्दी में खुफिया पुलिस को लगाया गया है। भिवाड़ी से लेकर काली खोली धाम मेला स्थल तक सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका पुलिस कंट्रोल रूम में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

kali kholi dham
भिवाडी:आस्था के धाम बाबा मोहनराम के लक्खी मेले में उमडी भीड

चोरी, डकैती, चैन स्नैचिंग, जहरखुरानी जैसी वारदातों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह व एडिशनल एसपी विपिन शर्मा मेला स्थल पर मौजूद होकर व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

भीड़ और गर्मी से तीन की मौत

ज्यादा भीड़ व गर्मी के चलते एक महिला व दो व्यक्तियों की मेला स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर तैनात डॉक्टर की टीम ने जांच करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

चोरी व चैन स्नैचिंग की एक आध घटनाओं को छोड़कर अभी तक कोई बड़ी वारदात मेला स्थल पर सामने नहीं आई है। जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आने वाले यात्री प्रसाद ग्रहण कर रहे है ।

मेले में उमडी भीड
यहां पर हर वर्ष होली पर भरने वाले बाबा के लक्खी मेले में लाखों लोग दर्शन कर मनौती मांगते हैं और जिसकी मन्नतें पूरी होती हैं वह पेट के बल चल कर बाबा के दर्शन के लिए आते हैं भिवाड़ी के अंदर सैकड़ों वर्षों से यह सिलसिला लगातार जारी है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now