चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह से चेन खरीदने वाला काबू
Best24News, Haryana: CIA धारूहेड़ा पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह से चेन खरीदने वाले एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित पहचान नूंह जिले के गांव मांडोठा निवासी अंजुम उर्फ मोटा के रूप में हुई है।
सीआईए धारूहेड़ा ने रेवाड़ी और धारूहेड़ा के साथ गुड़गांव में चेन स्नेचिंग की लगातार वारदातों को अंजाम देने वाले नूंह के गांव शिकारपुर निवासी नसीम, भिवाड़ी (जिला अलवर) के गांव कारण्डा निवासी इशुब उर्फ युसुफ तथा सलीम को काबू किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपितो से सीआईए ने दो मोटरसाइकिल, पांच सोने की चेन, एक देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
रिमांड मे हुआ खुलासा: चेन छीनने के बाद आरोपी इशुब उर्फ युसूफ चेन को अंजुम उर्फ मोटा को बेच देता था। नाम आने पर पुलिस ने मामले में आरोपी नूंह जिले के गांव मांडोठा निवासी अंजुम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नसाम, इशुब उर्फ युसुफ तथा सलीम तोड़ी हुई चेन को जिला नूंह के थाना पुन्हाना के गांव मांढौता निवासी अंजूम उर्फ मोटा को सौंप देते थे। अंजूम ही इन चेन को आगे खपाता था और उसके बाद उन्हें बिक्री के पैसे लाकर देता था। आरोपी भी इसमें हिस्सा लेता था और यहां तक उसने अपनी एक बाइक भी आरोपितो को चेन तोड़ने के काम में दी हुई थी।