अगर भिवाडी का पानी धारूहेडा में आया तो…. गुस्साए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कही ये बात
हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि गहलोत सरकार हमें माफ करें। अपने भिवाडी के पानी (water of bhiwadi) को भिवाडी में रखे। हम आप के पानी से परेशान हो चुके है। न तो एनजीटी के आदेश की पालना हो रही है, नहीं ही शिकायत को लेकर कोई सुनवाई। सारे हदे पार हो चुकी है। अगर पानी नही रोका गया हमें मजबूर कोई ओर कदम उठाना पडेगा…
उपचेयरमैन ने दिया ज्ञापन: राजस्थान के आ रह पानी से परेशान धारूहेडा के पार्षद उपचेयरमैन सत्यनारायण की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मिले। राव इंद्रजीन ने अशोक गहलोत से सरकार साफ कह दिया की ऐसे काम नहीं चलेगा। हम बार बार अपील किए जा रहे है ओर भिवाडी का पानी नही रूक रहा है। पानी का लेकर सारे हदे पार हो चुकी है। लोग कितनी बार जाम लगा चुके है, लेकिन सरकार पर पानी को लेकर असर ही नहीं है। धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है।
औद्योगिक कस्बे धारूहेडा में उद्योगनगरी भिवाड़ी के उद्योगों का रसायन युक्त एवं दूषित पानी धडल्ले से छोडा जा रहा है। दूषित पानी से धारूहेडा की जमीन बंजर हो चुकी हैं। लोगो का जीना बेहाल हो गया है। परेशान होकर लोग बेस्टेक सोसायटी व सेक्टरो से पलायन कर रहे है।
जुर्माने के बावजूद सुनवाई नही: एनजीटी ने राजस्थान के विभागों पर करीब 32 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से राजस्थान से आ रहे दूषित पानी को लेकर एनजीटी शिकायत दी थी, शिकायत पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रीको भिवाड़ी और जल प्रदूषण निवारण ट्रस्ट को दूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था।
नपा ने किया प्रस्ताव पास: नपा धारूहेडा में पानी से परेशान प्रस्ताव पारित किया गया है कि भिवाडी से धारूहेाडा मे छोडे जा रहे नाले केा बंद किया जाए। प्रस्ताव पास होने के पास उपायुक्त के पास भेज दिय गया है। पार्षदो का आरोप है पानी को लेकर पेरशान है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर नाले को बदं कर दिया तो जह पानी हरियाणा में नहीं आएगा
धडल्ले से छोडा जा रहा है दूषित पानी :
भिवाड़ी की फैक्ट्रियों और गांवों से नालों के जरिए दिनरात हरियाणा में दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे मालपुरा, गढी अलावलुर व औद्योगिक क्षेत्र की 50 एकड़ से ज्यादा जमीन पर गंदा पानी जमा हो गया है। यहां तक की सेक्टर छह व चार में गंदे पानी के तालाब बन गए हैं। बार बार लगातार जमा हो रहे दूषित पानी से प्रदूषित जल जमीन में जा रहा है।