स्कूल पहुंचने पर अध्यापको ने किया स्वागत
धारूहेडा: प्रतिभा कभी छिपती नहीं है। ग्रामीण इलाके में पढ रही दो छात्राओ ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में (Karate Competition) कराटे प्रतियोगिता में दो Gold Award हासिल किए हैं। यह प्रतियोगिता पुलिस की ओर से आयोजित करवाई गई।
दिल्ली पुलिस के कमीशर राकेश ने कहा समय समय इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करवानी चाहिए। प्रतियोगिताओ से एक ओर प्रतिभा निखरती है, वहीं खिलाडियो का मनोबल भी बढता है।
राजकीय कन्या वमा स्कूल के डीपीई सतपाल व कोच कृष्ण ने बताया कि धारूहेडा स्कूल की छात्रा निकिता व देवेंद्रा कॉर ने गोल्ड मेडल हासिल किया हैं । दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस कमीशनर राकेश ने दोनो छात्राओ को अवार्ड के साथ कराटे कीट देकर सम्मानित किया।
वहीं धारूहेडा पहुचंने पर कन्या स्कूल में स्कूल स्टाफ की ओर से दोनो का सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य जितेंद्र ने कहा दोनो छात्राओ ने अवार्ड जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर पहलाद, मंजू, सुनीता, बबीता, मोनिका, उषा, राज विरेंद्र, सुरेंद्र, रिया आदि ने छात्राओ का बधाई दी।