हरियाणा: शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा (एससीईआरटी) की ओर से कक्षा पांचवीं से आठवीं तक की(examinations) वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी। जिसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षाएं सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित होंगी।
ग्रैजुएशन सेरेमनी पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम, बटरफ्लाई नृत्य पर झूमे अभिभावक
शिक्षा विभाग की ओर से पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए आकलन की योजना भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार स्कूलों में परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
Prepaid Smart Meter Yojana in Haryana : लाइन लॉस कम करने के लिए जाएंगे स्मार्ट बिजली मीटर, जानिए किन जिलो से होगी शुरूआत
उन्होंने बताया कि स्कूलों में 15 मार्च को कक्षा छठी की हिदीं, सातवीं की हिंदी और आठवीं की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 16 मार्च को पांचवीं की हिंदी, छठी की अंग्रेजी, सातवीं की अंग्रेजी और आठवीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 21 मार्च को पांचवीं कक्षा की गणित, छठी की गणित, सातवीं की गणित और आठवीं की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
75 फीसद स्थानीय रोजगार की पहल: हरियाणा के रेवाडी में रोजगार मेला 7 को
22 मार्च को कक्षा छठी की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, सातवीं की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, आठवीं की हिंदी विषय की तथा 24 मार्च को कक्षा पांचवीं की अंग्रेजी, छठी की विज्ञान, सातवीं की विज्ञान और कक्षा आठवीं की गणित विषय की परीक्षा होगी। 25 मार्च को कक्षा छठी की सामाजिक विज्ञान, सातवीं की सामाजिक विज्ञान और कक्षा आठवीं ड्राइंग, गृह विज्ञान, संगीत(वोकल), उर्दू की परीक्षा तथा 26 मार्च को कक्षा पांचवीं की ईवीएस, कक्षा छठी की ड्राइंग, गृह विज्ञान, संगीत (वोकल, इंस्ट्रूमेंटल), कक्षा सातवीं की ड्राइंग, गृह विज्ञान, संगीत (वोकल, इंस्ट्रूमेंटल), कक्षा आठवीं की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
————
गुुरूग्राम में राम रहीम की संगत चलाएगी युद्ध स्तर पर सफाई अभियान
प्रश्नपत्र एससीईआरटी की गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूलों में तैयार किए जाएंगे। स्कूल मुखियाओं को एससीईआरटी की ओर से जारी की गई डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
-डॉ. खुशीराम यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी