Bhiwadi Chemical water: आखिर कब रूकेगा बिन बरसात भिवाडी का दूषित पानी

सर्विस लईन पर जमा दूषित पानी, रेंगते रहे वाहन
धारूहेडा /भिवाडी:  उद्योगनगरी भिवाड़ी के  (Bhiwadi  Chemical water )उद्योगों और गांवों का दूषित पानी धडल्ले से धारूहेडा छोडा जा रहा है। एक बार फिर राजस्थान की ओर से अथाह दूषित एवं रसायन युक्त (Bhiwadi Chemical water ) पानी छोड दिया गया है। जिससे चलते हाईवे न 48 दोनो सर्विस लाईन सेक्टर छह धारूहेडा (Dharuhera ) के निकट जलमगन हो गई है। गुरुवार का पानी के कई वाहन धंस गए, वहीं बाइक सवार(injured)  गिरकर घायल हो गए।

pani 3 1 scaled
हाईवे पर लगा जाम: राजस्थान से आ रहा पानी एनएच 48 की सर्विस लाईन पर जाम हो गया है। जलभराव के चलते एक ओर वाहन फंसे रहे वही जाम भी लगा रहा है। ​सर्विस लाईन मे गडडे होने तथा गडडो मे पानी जमा होने से वाहन चालको के लिए परेशानी बन गया है। सुबह पानी के अंदर से गुजरते समय कई दुपहिया वाहन गिरकर घायल हो गए।

 

जुर्माने के बावजूद सुनवाई नही:  एनजीटी ने राजस्थान के विभागों पर करीब 32 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से राजस्थान से आ रहे दूषित पानी को लेकर एनजीटी शिकायत दी थी, शिकायत पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रीको भिवाड़ी और जल प्रदूषण निवारण ट्रस्ट को दूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था।

bhiwad ipani

धडल्ले से छोडा जा रहा है दूषित पानी :
भिवाड़ी की फैक्ट्रियों और गांवों से नालों के जरिए दिनरात हरियाणा में दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे मालपुरा, गढी अलावलुर व औद्योगिक क्षेत्र की 50 एकड़ से ज्यादा जमीन पर गंदा पानी जमा हो गया है। यहां तक की सेक्टर छह व चार में गंदे पानी के तालाब बन गए हैं। बारिश के दौरान गन्दा पानी इकाइयों और घरों में घुस जाता है। लगातार जमा हो रहे दूषित पानी से प्रदूषित जल जमीन में जा रहा है।

 

Bhiwadi chemical water
धारूहेडा: औद्योगिक बेस्टेक माल के पास सडक पर जमा रसायन युक्त पानी

बजट के बावजूद कार्य नही:
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की ओर से रीको को 6 एमएलडी की क्षमता के सीवेरज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्देश दिए थे। केंद्र सरकार ने इसके लिए वर्ष 2018 में 146 करोड़ रूपए का फंड भी जारी कर दिया। 18 माह के प्रोजेक्ट को 2020 में पूरा होना था। लेकिन करोड़ों रूपए मिलने के बावजूद भिवाड़ी रीको ने साढ़े तीन साल में एसटीपी बनाने का कार्य शुरू नहीं कराया।

सर्विस लाईन पर बने गड्ढों में पलटी पिकअप,  लगा रहा जाम
हर रोज टोल टैक्स के रूप में लाखों रुपये वसूलने के बावजूद दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन के हालात बदहाल बने हुए हैं। सेक्टर छह के निकट सर्विस लेन पर बडे बडे गड्ढे बने हुए हैं, वहीं इन गड्ढों में पानी जमा होने के कारण स्थिति और भी बदहाल बनी हुई है। जहां एक ओर दोपहिया वाहन चालक यहां गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं गड्ढों में जलभराव के चलते गुरुवार को एक पिकअपप पलट गई, जिससे काफी देर जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद सडक मरम्मत को लेकर एचएचए आई गंभीर नहीं है।

 

शिकायत के बावजूद सुनवाई नही:
सुनील सैनी राजेंद्र सिंह, सुनील जोधा, गोपाल तिवाडी, हकीकत यादव, पंकज, उमेश सैनी, राकेश, अनिल यादव, आदि ने बताया कि सर्विस लेन पर बने गड्ढों को ठीक कराने के लिए कई बार हाईवे प्राधिकरण को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की ओर से केवल कागजों में शिकायत का निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ओर तो गड्ढों के चलते दिनभर सर्विस लेन पर जाम लगता है, वहीं गड्ढों के चलते बार-बार वाहन गिर रहे है। जहा एक सप्ताह के कई वाहन धंस चुके हैं वही गड्ढों के कारण गुरुवार को एक बार फिर एक पिकअप पलट गई । वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो ये गड्ढे हर दिन खतरा साबित हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं