मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Hyundai Mobis Dharuhera : 105 श्रमिकों का किया गेट बंद, जानिए क्या है वजह…

On: February 28, 2022 4:18 AM
Follow Us:

मौके पर पुलिस बल तैनात, श्रमिको को कंपनी के गेट के पास से खदेडा

हरियाणा:  दिल्ली जयुपर हाईवे धारूहेडा स्थित होंडई मोबिस (Hyundai Mobis)कंपनी ने ठेकेदार के अधीन कार्यरत 105श्रमिको का अचानक गेट बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रबंधन का कहना कि किसी भी श्रमिको को नहीं निकाला गया है। ठेकेदार का एग्रीमेंट (Agreement closed) खत्म हो गया है। ऐसे में इन श्रमिको (Worker)को डयूटी नही लिया गया हैं।

Animal Exhibition Haryana: पशुधन को बचाने व बढ़ाने के लिए हरियाणा में बजट होगा दोगुना: सीएम हरियाणा

यह भी पढ़ें  Haryana में मौसम की स्थिति, आज साफ रहेगा मौसम, कल के लिए येलो अलर्ट जारी

गौरतलब है हाईव स्थित खरखडा आलमगिर के पास होंडई मोबिस (Hyundai Mobis) की ओर से प्लांट लगाया हुआ है। प्लांट में दूसरे प्लांटो से बडी पैकिंग में स्पेयर पार्टस आता है। यहां पर श्रमिको की ओर से स्पेयर पार्टस को छोटी छोटी पैकिंग करके उत्तर भारत में सप्लाई किया जाता है। कंपनी में इसी काम के लिए लगाए हुए थे।
Cyber Crime Rewari: एसी लगवाने के लिए फोन किया, मोबाइल हैक कर 25 हजार की ठगी

 

Hyundai

15 साल से कार्यरत, बिना कारण हटाए:

श्रमिको का आरोप है 105 कर्मचारी करीब 15 साल से कार्यरत है। सोमवर सुबह जब वे डयूटी पर आए तो कंपनी गेट पर नोटिस लगाया हुआ था। इतना ही नहीं गेट पर पुलिस बल तैनात कर दी है। पुलिस की ओर से श्रमिको को खदेडा जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: पर्यावरण संरक्षण को लेकर खरखड़ा में निकाली जागरूकता रैली

 

चुपचाच किए नए भर्ती: श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी की ओर से चुपचाप नए श्रमिक भर्ती कर लिए गए है तथा उनको बिना नोटिस दिए निकाल दिया गया। 15 से 20 साल कार्यरत अचानक श्रमिकों के गेट बंद करना करना श्रमिको पर अन्याय किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारी कहां जाएं।
“मैं रहूं या ना रहूं, लेकिन जब तक युक्रेन में युद्ध ख़त्म नहीं होता, मैं इन बच्चों को ऐसी स्थिति में छोड़कर भारत नहीं आऊंगी.”

 

यह भी पढ़ें  Haryana CET: हरियाणा CET को लेकर आई बड़ी अपडेट, नार्मलाइजेशन को लेकर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नहीं निकाल गए श्रमिक: किसी भी श्रमिक को नहीं निकाला गया है। कंपनी में एक ठेकेदार का एग्रीमेंट खत्म हो गया है। उसके अधीन कार्यरत श्रमिको को अंदर आने से मना किया गया हैं। जब ठेकेदार का काम ही नहीं है तो श्रमिक अंदर क्या करेंगे। कंपनी में कार्य जारी है तथा अन्य ठेकेदारो के कर्मचारी भी कार्यरत है। इस बाबत श्रम विभाग व उपायुक्त को सूचना दी हुई है।
आशिश, होडई मोबिस, एचआर प्रभारी, धारूहेडा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now