धारूहेडा बीकानेर मिष्ठान भंडार पर फायरिग में शामिल एक आरोपी दबोचा

नाबालिग होने के चलते आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह
धारूहेड़ा: बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल पर आकर एक मिष्ठान भंडार पर फायरिग (Faring) करने में आरोप मे एक आरोपित को काबू (Arrested) कर लिया है। आरोपित युवक नाबालिग है। उसे बाल सुधार घर में भेज दिया गया है।

वोट डालने पहुंचे तो पता चला चुनाव रद्द, गुस्साए मतदाताओ ने रिटर्निंग अधिकारी का फूंका पुतला

क्या था मामला: पुलिस के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव राता खुर्द निवासी यशबीर ने यहां की पवन राव मार्केट में बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान की हुई है। बृहस्पतिवार की देर शाम दुकान में ग्राहक व कर्मचारी मौजूद थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने यशबीर को धमकी देते हुए फायरिग कर दी।
Rewari Crime : नशा तस्कर व चाकू के साथ दो आरोपी काबू

फायरिग से दुकान के शीशे चकनाचूर हो गए और कर्मचारी व ग्राहक बाल-बाल बच गए। फायरिग करने के बाद आरोपित युवक वहां से फरार हो गए। यशबीर ने तीन युवकों पर फायरिग करने का आरोप लगाया है।
रेवाडी में रागिनी प्रतियोगिता एक को, जानिए कौन से कौन कलाकार दिखाएंगे दम

वारदात में शामिल एक काबू:
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर ऋषभ उर्फ रोबिन, नरेश व एक नाबालिक युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिक युवक को काबू कर लिया है। उसे बाल सुधार गृह मे भेज दिया है। एएसआइ सुरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी।