गुरुग्राम/ रेवाडी: पटौदी रोड स्थित खोड़ गाँव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बदमाशो ने शराब कारोबारी व पूर्व पार्षद सहित दो सगे भाइयों को गोलियों (Firing) से भून (Murder) दिया गया। बदमाशों ने गाँव में पहुंचकर अंधाधुध फायरिंग (Firing) की और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी हुई है।
Firing at Dharuhera: विवाद के चलते मिष्ठान भंडार पर बदमाशो ने की फायरिंग, जानिए कौन है आरोपी
गुरुग्राम जिले के पटौदी – रेवाड़ी रोड़ स्थित खोड़ गाँव में परमजीत और सुरजीत ठाकरान नाम के दो सगे भाइयों की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब के कारोबारी थे और परमजीत ठाकरान पूर्व जिला पार्षद थे।
Rewari news: तबादला होने पर भी दी विदाई पार्टी
हमलवार कौन थे और किस इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया। ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंखाल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो गाँव के लोग घरो से बाहर निकले। जब तक बदमशा वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे
. ऐसे में पुलिस जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा की हमलवार कौन थे और इस वारदात के पीछे क्या वजह रही। बदमाशो की ओर से की गई फायरिंग के खोल कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।Russia and Ukraine war : विश्व बैंक यूक्रेन को वित्तीय सहायता देने को तैयार