मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NH48: दिल्ली- जयपुर हाईवे का जल्द ही होगा कायाकल्प, बनेंगे 4 नए फ्लाईओवर

On: March 21, 2024 10:06 AM
Follow Us:

हाइवे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए एक हजार करोड़ रुपए की धनराशि हुई मंजूर: राव इंंद्रजीत
NH48: दिल्ली- जयपुर हाईवे (NH 48) का केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कायाकल्प  (Upgrade)  करने जा रहा है। हाइवे पर लगभग एक हजार करोड़ रुपए की धनराशि को मंजूर हुई ।

 

 

इस धनराशि से बिलासपुर बावल व कापड़ीवास चौक पर (Overbrij) फ्लाईओवर, धारुहेड़ा में बाईपास व मानेसर में एलिवेटेड रोड़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके साथ हाईवे (Hiway 48) की मरम्मत पर 459 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 

 

गुरुग्राम से बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे ( Delhi Jaipur Hiway)पर स्थित बिलासपुर चौक व मानेसर में पिछले कुछ सालों से ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर व मानेसर में एलिवेटेड रोड़ बनाने की मांग को लेकर वह केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के लगातार संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: नंदरामपुर बास में हुंडदंग करने का विरोध किया तो कर दी पिटाई

 

अब जाकर उनकी मांग को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को भी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स से फायदा पहुंचेगा.

इन पर होगी राशी खर्च: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि स्वीकृत ए हजार करोड़ रुपए की धनराशि में से 200 करोड़ रुपए (Dharuhera by bass) धारुहेड़ा बाईपास व कापड़ीवास फ्लाईओवर पर, मानेसर (maneser overbrij) एलिवेटेड रोड़ पर 90 करोड़ रुपए, बावल चौक फ्लाईओवर पर 23 करोड़ रुपए तथा बिलासपुर चौक फ्लाईओवर पर भी 23 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, देखें पूरी जानकारी

 

इसके अलावा दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे (delhi Jaipir hiway )की मरम्मत पर 459 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका टेंडर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में देरी की वजह पूर्व में काम कर रही एजेंसी के साथ विवाद था. अब हाइवे से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स को जल्दी ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

4 बड़े नए फ्लाईओवर, 5 रोड़ ओवरब्रिज और 7 छोटे ब्रिज बनाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस हाइवे के कायाकल्प से उद्योगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. माल ढुलाई सुगम होगी और बाधा रहित मार्ग होने से उद्योगों तक माल की आवाजाही में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें  PNB में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पदों के लिए भर्ती, यह युवाओं के लिए सुनहरा मौका

बावल व मानेसर के उद्यमियों को इस मार्ग की समस्याओं के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी जिससे अब निजात मिल सकेगी. इस हाइवे के कायाकल्प होने व फ्लाईओवर का निर्माण होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा।

हादसो से मिलेगी निजात: हाईवे पर जगह जगह सडक टूटी हुई है। ऐसे मे हाइवे पर गडडो के चलते हादसे भी हो रहे है। कोरोना काल के चलते हाईवे की लंबे समय से मरम्मत नहीं हो पाई है। राव इंद्रजीत की ओर बार बार हाईवे पर ओवरब्रिज बनाने व गडडो की मरम्मत करवाने की मांग उठाई जा रही थी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now