Accident NH-11: हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन, रेवाडी में गमगीन माहौल में अंत्येष्टि

ACCIDENT

Accident NH-11: रेवाड़ी-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर गोविंदपुरी के निकट ट्राला की टक्कर से घायल हुए कार सवार महिला एवं एक और युवक की मौत (death) हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।

वहीं महिला के बेटे का अभी निजी अस्पताल में उपचार जारी है। शुक्रवार को खोल थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जहां पर गमगीन माहौल में उनका जिला महेंद्रगढ़ के मेई गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

खोल थाना पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 27 वर्षीय मनोज कुमार की उपचार के दौरान कुछ देर बाद ट्रामा सेंटर (troma center)  में ही मौत हो गई थी। जबकि 40 वर्षीय निर्मला और 32 वर्षीय कार चालक दिनेश कुमार की भी गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने दोनों को पीजीआईएमएस के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने निर्मला के साथ उनके बेटे निखिल एवं चालक दिनेश कुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

 

 

यहां से भी दिनेश की हालत अधिक खराब होने के बाद उन्हें गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया था। गुड़गांव  (gurugram) में दिनेश की मौत हो गई। वहीं निजी अस्पताल में ही उपचाराधीन निर्मला की भी गुरूवार रात मौत हो गई। कार चालक दिनेश के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा संदीप कुमार जिला अलवर के भिवाड़ी स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है। पहले संदीप की पत्नी निर्मला और बच्चे भी उसके साथ ही भिवाड़ी में रहते थे।

 

 

इसी बीच कोरोना की वजह से संदीप अपनी पत्नी व बेटे को गांव में छोड़कर चला गया था। गुरुवार को संदीप भिवाड़ी के जिस मकान में रहता है उनके यहां शादी थी। चूंकि संदीप की पत्नी पहले भिवाड़ी ही रहती थी इसलिए उनके परिवार ने शादी में जरूर आने को कहा था। इसके बाद संदीप की पत्नी निर्मला अपने ही परिवार के चालक दिनेश व मनोज सहित बेटे निखिल को साथ लेकर भिवाड़ी जा रही थी। इस दौरान गोविंदपुरी के पास यह हादसा हो गया।

अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के संबंध में खोल थाना पुलिस ने मृतक चालक दिनेश के पिता सुरेश की शिकायत पर अज्ञात ट्राला चालक पर दर्ज कर लिया है। शिकायत में बताया कि उनका बेटा ही कार चलाकर भिवाड़ी जा रहा था। गोविंदपुरी के समीप राजमार्ग की एक ही लेन होने से सामने से आ रहे डंपर के चालक ने कार को सीधे ही टक्कर मार दी।

गमगीन माहौल में अंत्येष्टि शुक्रवार सुबह खोल थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन तीनों को अपने गांव ले गए और गांव में उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाला दिनेश कुमार शादीशुदा था जबकि मनोज अभी अविवाहित था।