Cyber Crime Rewari : नेट बैकिंग चालू करने के नाम पर रेवाडी में 2.50 लाख रुपए की ठगी

रेवाडी: जिले में शातिर हर दिन ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। इस बार शातिरो ने
गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी एसबीआई के खाताधारक की नेट बैंकिंग  (Net bankig) में आई प्राब्लम को दूर करने का झांसा देकर शातिर ने एप डाउनलोड कराकर 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।  खाते से पैसे कटने के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला।  शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नशा तस्करों को 10-10 साल की सजा: नमक के के कट्टों में चूरा पोस्ट के साथ किए थे काबू

चार दिन से बंद थी नैट बैकिंग: पुलिस को दी शिकायत में गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है जिस पर उन्होंने नेट बैंकिंग की भी सुविधा ली हुई है।
गुरुग्राम ट्रेन हादसा: सेल्फी के चक्कर में जान गंवाने वाले चारों युवकों की हुई पहचाननेट बैंकिंग (net banking)  में पिछले 3-4 दिनों से दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन एसबीआई का टोल फ्री नंबर सर्च करके उस पर संपर्क किया तो बात करने वाले शातिर ने खुद को एसबीआई के कॉल सेंटर का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके सीनियर उनसे संपर्क कर लेंगे। इसके बाद उनके पास मोबाइल नंबर से कॉल आई जिसमें शातिर ने उनकी प्राब्लम की जानकारी लेकर कहा कि आप एनी डेस्क डाउनलोड करने को कहा।

म्यूजिक इंडस्ट्री के डिस्को किंग बप्पी लहरी का निधन
एप डाउनलोड कर की ठगी: शातिर ने उसमें उनका अकाउंट नंबर और आईडी-पासवर्ड  (ID password) डालकर उनसे जानकारी भी ले ली। तत्पश्चात आए ओटीपी को भी मालूम करने के बाद कहा कि कुछ समय बाद नेट बैकिंग चल जाएगी। इसके बाद उनके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए और तीन ट्रांजेक्शन करते हुए शातिर ने खाते से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पैसे कटने का मैसेज आने के बाद उनको अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।